5 अप्रैल- फोटो-6- स्थल निरीक्षण करती सीओ राजपुर . थाना क्षेत्र के खीरी गांव में उच्च न्यायालय के निर्देश पर पहुंची सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने सरकारी जमीन पर बने घर का स्थल निरीक्षण की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही मोहम्मद रसीद ने एक डिसमिल सरकारी जमीन पर अपना घर बना लिया है. जिसको लेकर गांव के ही किसी एक व्यक्ति के द्वारा कोर्ट में आवेदन देकर रास्ता अवरुद्ध होने की बात कही गयी थी. जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए स्थल निरीक्षण का निर्देश दिया था. जांच के बाद उन्होंने बताया कि उनके घर बन जाने के बाद भी वहां किसी प्रकार का कोई रास्ता अवरुद्ध नहीं है. जिसकी जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंपा जायेगा. इसके बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर इस गरीब आदमी के नाम से पर्चा दिया जायेगा. इसके अलावा अन्य गांव में भी भूमिहीनों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है. आवेदन के प्राप्त होने के बाद भूमि की मापी कर उसे पर्चा दिया जायेगा. अब तक लगभग 200 से अधिक लोगों का जांच कर काम पूरा कर लिया गया है. अन्य आवेदकों के आवेदन पर जांच की प्रक्रिया जारी है.
BREAKING NEWS
फाइल- 5- उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीओ ने किया भूमि की जांच, गरीबों को मिलेगा परचा
उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीओ ने किया भूमि की जांच, गरीबों को मिलेगा परचा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement