27.3 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पार्किंग की झंझट होगी खत्म, दो एंट्री पॉइंट पर बनेगा मल्टी लेवल कार पार्किंग

मुजफ्फरपुर: शुक्रवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने मुजफ्फरपुर जंक्शन के पुनर्विकास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अहम घोषणा की.

मुजफ्फरपुर जंक्शन एरिया में पार्किंग की व्यवस्था भी अत्याधुनिक होगी. इसकी कवायद शुरू हो गयी है. जंक्शन के दो एंट्री पॉइंट पर मल्टी लेवल कार पार्किंग की व्यवस्था होगी. शुक्रवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही आरएलडीए के अधिकारियों व इंजीनियरों के साथ समीक्षा की. जिसमें निरीक्षण के दौरान वाहनों के पार्किंग जैसे गंभीर मुद्दे पर काफी देर चर्चा हुई. वहीं तत्काल मालगोदाम चौक स्थित कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग के पास व दूसरे छोर पर धर्मशाला चौक के पास रेलवे की जगह पर मल्टी लेवल कार पार्किंग बिल्डिंग बनाने पर विचार किया गया है. 

निर्माण कार्य का निरीक्षण करते सोनपुर मंडल के डीआरएम (टोपी में)
निर्माण कार्य का निरीक्षण करते सोनपुर मंडल के डीआरएम (टोपी में)

 कवायद शुरू 

अभी तक यह पूर्व से तैयार प्रोजेक्ट में शामिल नहीं था, लेकिन अब इसकी कवायद शुरू हो गयी है. इसके साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया व अन्य निर्माण कार्यों को लेकर निर्देश दिया गया. इस दौरान आरपीएफ के कमांडेंट अमिताभ, सीनियर डीसीएम रौशन कुमार, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, डीसीआइ नीरज पांडेय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

अप्रैल के पहले सप्ताह में टर्मिनल बिल्डिंग होगा हैंड ओवर

मालगोदाम चौक की ओर से कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है. कुछ कार्य शेष है, जिसे तेजी से पूरा किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने भवन के कार्यों की समीक्षा की. जिसमें बताया गया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग रेलवे को हैंड ओवर कर दिया जाएगा. जिसमें प्लेटफॉर्म-1 पर स्थित तमाम ऑफिस के साथ आरपीएफ पोस्ट भी शिफ्ट होगा. उसके बाद प्लेटफॉर्म एक पर पुराने स्ट्रक्चर को तोड़ का निर्माण कार्य शुरू होगा. इसके साथ ही ब्रह्मपुरा स्थित क्वार्टर को इसी माह के अंत तक हैंड ओवर करने की तैयारी है.

होली के बाद प्लेटफॉर्म-1 व 6 पर लिया जाएगा ब्लॉक

होली के बाद प्लेटफॉर्म संख्या-1 के आधे हिस्से व 6 का पूर्ण रूप से ब्लॉक लेकर काम शुरू किया जाएगा. फिलहाल रात के समय ब्लॉक लेकर काम जारी है. यहां भी पुराने स्ट्रक्चर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान प्लेटफॉर्म एक पर गाड़ियों का आवागमन जारी रहेगा. निरीक्षण के दौरान तमाम अधिकारियों के साथ डीआरएम ने प्लेटफाॅर्म को देखा. इसके साथ ही कटहीपुल की ओर से ड्रेनेज सिस्टम पर भी इंजीनियरों से प्लानिंग को लेकर बातचीत हुई.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में बनेगी फूलों की मंडी, नीतीश सरकार ने जिले के लोगों को दिया तोहफा

इसे भी पढ़ें: Bihar : बारात जा रहे थे तीन दोस्त, रास्ते में मौत कर रही थी इंतजार, एक साथ उठी तीनों की अर्थी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

ट्रंप टैरिफ

अमेरिका द्वारा भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लागू करने पर भारत को क्या करना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub