19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में बनेगी फूलों की मंडी, नीतीश सरकार ने जिले के लोगों को दिया तोहफा

बिहार: मुजफ्फरपुर शहर में फल व सब्जी की तरह फूलों की विशेष मंडी बनेगी. मंडी निर्माण के लिए बिहार सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.

बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में अब फूलों की महक और भी तेज होने वाली है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने शहर में फूलों के लिए एक भव्य मंडी बनाने का फैसला किया है. यह मंडी न केवल शहरवासियों के लिए फूलों की खरीदारी को आसान बनायेगी, बल्कि स्थानीय माली समाज के लिए भी एक बड़ा अवसर लेकर आयेगी. बिहार सरकार ने नगर आयुक्त को एक सप्ताह के भीतर मंडी के लिए उपयुक्त जगह चिह्नित करने का आदेश दिया है. यह योजना सिर्फ नगर निगम तक सीमित नहीं है. नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में भी फूल मंडियां विकसित की जायेंगी. इससे पूरे जिले में फूलों की खेती और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. 

Ai Image
Ai image

विभिन्न प्रकार के फूल एक ही जगह पर उपलब्ध होंगे

इस पहल से स्थानीय फूल उत्पादकों को अपनी उपज बेचने के लिए एक व्यवस्थित स्थान मिलेगा, और ग्राहकों को भी विभिन्न प्रकार के फूल एक ही जगह पर उपलब्ध होंगे. यह मंडी शहर की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा करेगी. इस योजना के तहत, फूलों की दुकानों के लिए विशेष स्थान निर्धारित किए जायेंगे, जहां माली समाज के लोग अपनी दुकानें लगा सकेंगे. इससे उन्हें अपनी आजीविका चलाने में मदद मिलेगी और शहर में फूलों का व्यापार भी व्यवस्थित होगा. यह मंडी मुजफ्फरपुर को फूलों के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करेगी और शहर की सुंदरता में चार चांद लगायेगी. इससे फूल की खेती करने वाले किसानों को भी बाजार प्रदान करेगा.

Ai Image
Ai image

फिलहाल इन जगहों पर है फूल मंडी

शहर में अभी स्थायी रूप से फूलों की मंडी कही नहीं है. लेकिन, बाबा गरीबनाथ मंदिर के समीप, इमलीचट्टी, आरडीएस कॉलेज मुक्तिनाथ मंदिर के अलावा भगवानपुर हनुमान मंदिर के समीप फूलों की बिक्री होती है. इन जगहों पर लगभग एक दर्जन दुकानें है. हालांकि, सरकारी स्तर पर स्थायी मंडी नहीं होने से जिस तरीके का बाजार फूलों का होना चाहिए था. वह अभी नहीं हो पा रहा है.

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel