18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nitish Kumar की बड़ी घोषणा, हर जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, जानें केंद्र सरकार से पैसा लेने पर क्या कहा

Nitish Kumar ने शुक्रवार को आरा में बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जैसे बिहार के हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खुल रहे हैं. उसी तरह से अब राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. उन्होंने मौके पर बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान का उद्घाटन किया.

Nitish Kumar ने शुक्रवार को आरा में Bihar के पहले मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जैसे बिहार के हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं. उसी तरह से बिहार के हर जिले में अब मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. नीतीश कुमार ने साफ कहा कि इसके लिए वो केंद्र सरकार का पैसा भी नहीं लेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला. बता दें कि वर्ष 2006 में आरा के कोइलवर में मेंटर हॉस्पिटल की शुरुआत की गयी थी. अब जाकर उस हॉस्पीटल के भवन का निर्माण पूरा हुआ है. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.

आठ मेडिकल कॉलेज के लिए नही मिला पैसा

नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य में आठ मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया था. मगर आज तक पैसा नहीं मिला. उन्होंने कहा कि राज्य को अस्पताल के लिए 150 से लेकर 180 करोड़ तक मिलता है. खर्च कितना ज्यादा होता है. उन्होंने बताया कि हमलोग को खुद जमीन खरीदना पड़ता है. उसमें राज्य सरकार का 350 करोड़ से ज्यादा लगता है. इसके बाद कहा जाता है कि केंद्र सरकार का अस्पताल है. क्या जरूरत है केंद्र सरकार के अस्पताल की, हर जगह राज्य सरकार का अस्पताल खुलवा दीजिए. जब राज्य सरकार 800 से एक हजार करोड़ तक खर्च हो रहा है तो 150 से 180 करोड़ रुपये की क्या जरुरत है.

272 बेड से मानसिक मरीजों को होगा फायदा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जिस अस्पताल का उद्घाटन किया है, उसमें मरीजों के लिए 272 बेड की सुविधा है. अब तक इस अस्पताल में पुरुष और महिला मरीजों के लिए केवल सौ-सौ बेड मौजूद थे. राज्य में बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान (बिमहास) के खुल जाने से बड़ी संख्या में मानसिक मरीजों को मदद मिलेगी. उन्हें इलाज केलिए रांची नहीं जाना पड़ेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel