34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना आने-जाने के लिए एक और जगह टोल टैक्स भरना होगा, पहली बार इस जिले से सफर पर अब देने होंगे पैसे..

पटना आने-जाने के लिए अब एक और जगह टोल टैक्स आपको भरना होगा. बक्सर-आरा से पटना के बीच की यात्रा अब बिना टोल दिये नहीं होगी. गुरुवार से राष्ट्रीय उच्च पथ 922 पटना-बक्सर फोरलेन पर कोईलवर के कुल्हड़िया में टोल प्लाजा चालू हो गया.

Toll Plaza News: राष्ट्रीय उच्च पथ 922 (NH 922) पटना-बक्सर फोरलेन (patna buxar four lane road )पर कोईलवर के कुल्हड़िया में बना टोल प्लाजा गुरुवार से काम करना शुरू कर दिया. अब इसी के साथ बक्सर-आरा से पटना (Buxar to Patna Toll)और पटना से आरा-बक्सर आने-जानेवाले वाहनों से टोल वसूली का काम भी शुरू हो चुका है. इसे लेकर छपरा के डोरीजंग से आनेवाले ट्रक चालकों में इसे लेकर मायूसी भी है.

बक्सर से पटना के बीच एकमात्र टोल प्लाजा

टोल वसूलने वाली कंपनी साहाकार के एजीएम दिनेश ठाकुर ने बताया कि बक्सर से पटना के बीच बनी इस फोरलेन नेशनल हाइवे पर कुल्हड़िया में यह एकमात्र टोल प्लाजा है, जिसे शुरू किया गया है. बक्सर में नये सेतु के निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. निर्माण पूरा होते ही बक्सर जिले में एक और टोल प्लाजा स्थापित किया जायेगा.

Also Read: बिहार में बारिश का अलर्ट: आज से 25 अप्रैल के बीच कब किन जिलों में बरसेंगे बादल, जानें कहां जारी रहेगी गर्मी..
20 किमी के दायरे के लोगों का 330 रुपये में बनेगा मासिक पास

टोल कंपनी साहाकार ग्लोबल लिमिटेड के एजीएम दिनेश ठाकुर ने बताया कि टोल प्लाजा से 20 किमी के दायरे में रहनेवाले वाहन चालकों के लिए 330 रुपये में मासिक पास बनेगा, जो महीने की आखिरी तारीख तक मान्य होगा. इसके लिए वाहन मालिकों को वाहन का आरसी व स्थानीय पहचान पत्र देना होगा.

प्रतिदिन 17.65 लाख रुपये करना है भुगतान

टोल प्लाजा पर टोल वसूलने वाली कंपनी साहाकार ग्लोबल लिमिटेड प्रतिदिन 17.65 लाख रुपये एनएचएआइ को भुगतान करेगी. गाड़ियों से टोल लेने के लिए अप और डाउन में 5-5 पासिंग लेन बनाये गये हैं, जिनमें आठ फास्टैग और दो नकद काउंटर बनाये गये हैं. जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं होगा, उन्हें दोगुना टोल देना होगा.

दो किमी के लिए भी भरना होगा टोल

कई वाहन मालिकों ने बताया कि स्कड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे होकर मनभावन चौक से कोईवर-डोरीगंज हाइवे होकर बबुरा की ओर जानेवाली गाड़ियां फोरलेन पर मात्र 1.9 किमी का ही सफर तय करेंगी. जबकि उन्हें टोल पूरे सड़क के लिए देन पड़ेगा. वाहन मालिकों ने कहा कि बक्सर से पटना जानेवाली और स्कड्डी मोड़ से मनभावन होकर छपरा जानेवाली गाड़ियों से बराबर टोल लिया जा रहा है, जो न्यायसंगत नहीं है.

निर्धारित क्षमता से अधिक वजन के लिए देना होगा हर्जाना

टोल कंपनी के एजीएम दिनेश ठाकुर ने बताया कि टोल प्लाजा के लेन में वजन के लिए मशीन लगायी गयी है. जैसे ही कोई गाड़ी टोल प्लाजा पर आयेगी उसका वजन खुद ब खुद हो जायेगा. एनएचएआइ के निर्धारित मानकों से अधिक वजन होने पर वाहनों को टोल के साथ अतिरिक्त हर्जाना भी भरना होगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें