टोटो चार्ज करने के दौरान करेंट की चपेट में आया युवक प्रतिनिधि, रजौली. स्थानीय थाना क्षेत्र की बहादुरपुर पंचायत के गैरिबा गांव में मंगलवार की सुबह टोटो चार्ज करने के दौरान एक युवक करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे डॉ. गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि करेंट से घायल युवक की मौत अस्पताल पहुंचने से पूर्व हो गयी थी. मृतक की पहचान गैरिबा गांव निवासी स्व. ईश्वरी प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र राजा राम प्रसाद के रूप में हुई है. घटना की खबर परिजनों को मिलते ही रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही थाने में पदस्थापित एसआइ सचिन कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

