पुलिस देख छत से कूद भाग निकला एक तस्कर प्रतिनिधि, रजौली. थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड से बीते सोमवार को पुलिस बलों ने महंगे शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया गया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण, बिक्री व सेवन के विरुद्ध पुलिस बलों के सहयोग से लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि एक हीरो ग्लैमर बाइक पर सवार दो युवक झारखंड की ओर से शराब लेकर रजौली की ओर आ रहे हैं. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर थाने में पदस्थापित एसआइ मो. नूर आलम को सशस्त्र पुलिस बलों के साथ भेजा गया. पुरानी बस स्टैंड के समीप ग्लैमर बाइक संख्या बीआर27जे 1589 पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसका पीछा पुलिस बलों ने किया. युवकों ने पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से संकीर्ण रास्ते से होकर एक घर के समीप बाइक लगा दी. जब बाइक और युवकों के बारे में पुलिस पूछताछ के लिए घर के अंदर बने एक कमरे में गयी, तो एक युवक छत पर चढ़कर कूदकर भागने में सफल रहा. साथ में रहे दूसरे युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया और बाइक की डिक्की में प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखी गयी तीन बोतल शराब को बरामद किया. रेड लेबल 750 एमएल दो बोतल एवं 375 एमएल एक इंपीरियल ब्लू नामक शराब है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब व बाइक के अलावे गिरफ्तार युवक धमनी गांव निवासी विजय चौधरी के पुत्र मनीष कुमार एवं भागने वाले युवक लल्लू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

