लड़की बरामद, युवक गया जेल
प्रतिनिधि, रजौली़
स्थानीय थाना क्षेत्र के धमनी गांव से एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही लड़की को भी बरामद कर लिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बीते 26 मई को लड़की की मां द्वारा थाना को लिखित आवेदन देकर बताया गया कि उनकी बेटी 22 मई की सुबह घर से रजौली स्थित मथुरासिनी महाविद्यालय में नामांकन कराने को कहकर निकली थी, किंतु शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गये. इस दौरान लड़की के बारे में आसपास एवं रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन भी की गयी, किंतु लड़की के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली. खोजबीन के दौरान पता चला कि मेसकौर थाना क्षेत्र के चंदेबारा गांव निवासी दरोगी राजवंशी के 20 वर्षीय पुत्र शशिकांत कुमार ने बेटी को शादी की नीयत से अन्यत्र कहीं लेकर चला गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी. वहीं, अनुसंधान के क्रम में नाबालिग लड़की एवं युवक को हिरासत में लिया गया. साथ ही न्यायालय में लड़की का बयान दर्ज होने के बाद युवक शशिकांत कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

