37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मां भगवती की पूजा कर लिया आशीर्वाद

नवादा न्यूज : नवमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ी

Audio Book

ऑडियो सुनें

चैत्र नवरात्र : नवमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ी

मां सिद्धिदात्री की पूजा-उपासना से सारी मनोकामनाएं होती हैं पूरी

नवादा नगर.

चैत्र नवरात्र की नवमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से हवन-पूजन कर मां भगवती की आराधना की. मंदिरों में मंत्रोच्चारण, घंटा और शंखनाद से भक्तिमय माहौल बना रहा. श्रद्धालुओं ने आरती के साथ कन्या पूजन किया. कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया. प्रसाद बिगहा माता दुर्गा मंदिर सहित प्रमुख देवी मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. माता मंदिर के हवन कुंड के पास व्रत अनुष्ठान के लिए भारी भीड़ जुटी. पुजारियों के मार्गदर्शन में हवन संपन्न हुआ. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शतचंडी पूजन हवन कराया. महिलाएं और बच्चे फूल-माला, अगरबत्ती, कपूर और नारियल लेकर मंदिरों में पहुंचे. पंडित विद्याधर पांडेय ने बताया कि नवदुर्गा का नौवां और अंतिम स्वरूप है. समस्त वरदान और सिद्धियों को देने वाली देवी मां सिद्धिदात्री हैं. यह कमल के पुष्प पर विराजमान हैं और इनके हाथों में शंख, चक्र, गदा और पद्म है. यक्ष, गंधर्व, किन्नर, नाग, देवी-देवता और मनुष्य सभी इनकी कृपा से सिद्धियों को प्राप्त करते हैं. इनकी पूजा-उपासना से इंसान की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. व्यक्ति को हर क्षेत्र में कामयाबी मिलती है. कहते हैं कि नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा से संपूर्ण देवियों की पूजा का फल मिल जाता है. विशेष रूप से इस दिन कमल पर बैठी हुई देवी का ध्यान करना उत्तम होता है.

कई स्थानों पर हुआ नौ कन्या

भोज

जिले के कई पूजा पंडालों व घरों में नौ कन्या भोज कराया गया. लोगों ने श्रद्धा के साथ कुंवारी कन्याओं का पूजन करके माता को प्रसन्न किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel