फोटो- बैठक में शामिल राजद कार्यकर्ता. रजौली. राजद ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बुधवार को बैठक की. प्रखंड प्रमुख के आवास पर हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कारू राम ने की. राजद अध्यक्ष ने बताया कि सभी पंचायत अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी-अपनी पंचायतों में बूथ अध्यक्षों के साथ मिलकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का काम तेजी से करें. उन्होंने विशेष रूप से तेजस्वी यादव की माई-बहिन योजना का जिक्र किया. इसके तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्धा पेंशन को 1500 रुपये करने और युवाओं को रोजगार देने की घोषणाएं शामिल हैं. इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तेजी से जनसंपर्क अभियान चलाने पर जोर दिया गया. साथ हीं लोगों को मतदान के महत्व के बारे में भी जागरूक करने को कहा गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बबलू यादव,विधानसभा प्रभारी सह राज्य परिषद सदस्य नंदकिशोर यादव, अवधेश यादव, जिला महिला प्रकोष्ठ की रेखा देवी, देवनंदन यादव, पिंकी भारती, सीताराम चौधरी, राकेश चौधरी, मुखिया भोलाराम और रजौली प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष उपस्थित थे. प्रदेश से आए मोहम्मद रजा ने भी पंचायत अध्यक्षों को मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य तीव्र गति से करवाने का निर्देश दिया, ताकि मतदान की संख्या में वृद्धि हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है