प्रतिनिधि, रोह नवादा से कौआकोल वाया रोह–रूपौ मार्ग पर पिंक बस सेवा शुरू होने से महिलाओं में खुशी देखी जा रही है. महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इस बस सेवा की शुरुआत की है. पिंक बस में केवल महिलाएं यात्रा कर सकती हैं, जिससे उन्हें सुरक्षित माहौल में यात्रा करने का भरोसा मिल रहा है. इस बस सेवा में महिला कंडक्टर की नियुक्ति की गयी है, ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान सहज माहौल मिल सके. बस में महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. इनमें आरामदायक सीट, सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, ट्रैकिंग सिस्टम, पैनिक बटन और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट शामिल हैं. इन सुविधाओं के कारण महिलाएं खुद को अधिक सुरक्षित महसूस कर रही हैं. किफायती किराया भी पिंक बस सेवा की खासियत है, जिससे आम महिलाएं बिना किसी झिझक के इसका लाभ उठा पा रही हैं. सेवा शुरू होने के बाद से महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है. कई महिलाओं ने इसे सराहनीय पहल बताया है. उनका कहना है कि अब वे अकेले भी निश्चिंत होकर यात्रा कर सकती हैं, क्योंकि बस के अंदर सुरक्षा और सुविधा दोनों का ध्यान रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

