दीप आरती और गायत्री मंत्र से की शुरुआत, गाये सावन के गीत
प्रतिनिधि, हिसुआ
गुरुवार को हिसुआ में महिलाओं ने हरियाली सावन मनाया. इस दौरान सामूहिक रूप से उत्सव मनाकर मेंहदी लगायी और सावन के गीत गाये. बरनवाल सेवा सदन में महिला मंडल के तत्वावधान में लक्ष्मी बरनवाल के संयोजन और संचालन में धूमधाम के कार्यक्रम हुआ. दीप आरती और गायत्री मंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. महाराजा अहिवरण की आरती गायी गयी. महिलाओं ने शिव और पार्वती की झांकी बनायी. लक्ष्मी बरनवाल और नमिता बरनवाल सहित महिलाओं के जीवन में सावन के महत्व पर चर्चा की. सावन में हरियाली के साथ हरी चूडियां, चुनरी, सावन के झूले आदि पर चर्चा की.कहा कि सावन माह श्रृंगार और शिव आराधना के लिए खास होता है. उन्होंने शिव उपासना, प्रकृति से उल्लास, हरियाली, सावन के झूले, सावन के गीत आदि पर प्रस्तुति दी और जमकर झूमे. पर्व-त्योहारों से ही उसे खुशी और ऊर्जी मिलने की बातें कही. नृत्य संगीत प्रस्तुत कर धमाल मचायीं और बधाई दी. सावन के गीतों का समां बाधा. हरी चुनरी देकर सम्मान हुआ. सामूहिक रूप से मेंहदी लगा कर उसे प्रतियोगिता का रूप दिया गया. कार्यक्रम में लगभग सात दर्जन महिला और गृहिणियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

