9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औषधीय खेती से खुशहाल हो रहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं

वार्षिक आमसभा में महिलाओं को किया गया प्रोत्साहित

हिसुआ. गुरुवार को हिसुआ सेवा सदन में महिला विकास निगम संपोषित ज्ञान गंगा स्वयंसिद्धा महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड और सर्व सेवा समिति संस्था फोर एस इंडिया व एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के बैनर तले हिसुआ ज्ञान गंगा महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी की वार्षिक आम सभा हुई. उद्घाटन अमित नारायण मुख्य शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक हिसुआ, पीएनबी शाखा प्रबंधक अर्पिता कुमारी, महिला हेल्पलाइन की राज कुमारी, पीपुल्स एक्शन फॉर डेवलपमेंट के सचिव रामयतन प्रसाद, पत्रकार व समाजसेवी सुनील कुमार, ज्ञान गंगा समिति की अध्यक्ष सरस्वती देवी ने दीप जलाकर किया. शाखा प्रबंधक की ओर से समूह सदस्यों को ऋण लेकर काम करने व ससमय पर ऋण वापस की बात कही गयी. समाजसेवी सुनील कुमार व रामयतन प्रसाद ने ज्ञान गंगा समिति के कामों की सराहना की. मुख्य कार्यपालक आनंद प्रकाश ने समिति व कंपनी की ओर से वर्ष 2023 -2024 में किये गये कार्यों का प्रतिवेदन आय-व्यय का ब्योरा, अंकेक्षण रिपोर्ट, आगामी वर्ष 2024-25 में किए जाने वाले कार्य योजना को रखा. सरस्वती देवी ने बताया कि हिसुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायत के भिन्न-भिन्न गांवों में 1111 स्वयं सहायता समूह, जिसमें 12648 महिला सदस्यों के बीच हर प्रकार जीविकोपार्जन संबंधित कार्य, स्वास्थ्य जागरूकता, छोटे छोटे रोजगार के लिए सूक्ष्म ऋण देकर व उसी समूह में किसान से जुड़े महिला को फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी में जोड़कर कृषि संबंधी कार्य औषधिय पौधा मेंथा, लेमनग्रास, तुलसी दलहन व मशरूम की खेती का प्रशिक्षण देकर खेती कर रही है. कम दाम में उच्चतम गुणवता वाले बीज व उत्पादित वस्तुओं का बाजार से लिंक करवकार उसे उचित मुनाफा करवाकर उसे आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार से उन्हें जोड़ा जा रहा है. अब तक इस कंपनी में 1515 महिलाएं किसान शेयरधारक बन गयी हैं. आमसभा में लगभग 800 महिलाएं उपस्थित हुई. कार्यक्रम में जागरण फेडरेशन के वरुण कुमार सिंह, सर्वोदय फेडरेशन की अध्यक्ष शिवर्ति ने बात रखी. कार्यक्रम में मुकेश कुमार, बादल कुमार, पियुष कुमार, नीलम देवी, नेहा कुमारी, साधना कुमारी, चिंता देवी, सरिता देवी, रिंकु कुमारी, उषा देवी, रूबी कुमारी, रंजु कुमारी, बेबी देवी, उम्दा देवी, पायल देवी आदि शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel