पुलिस की छापेमारी जब्त हुई थी 25 लीटर शराब
प्रतिनिधि, रजौली.
थाना क्षेत्र के डीह रजौली से पुलिस बलों ने एक वांछित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि 15 मई को थाने में पदस्थापित एएसआइ संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि डीह रजौली में स्व. पोंय चौधरी के पुत्र संजय चौधरी उर्फ लंबू चौधरी के द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है. गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर पीटीसी जयप्रकाश चौधरी और सशस्त्र बलों के सहयोग से छापेमारी की गयी थी. इस दौरान 500 एमएल वाले प्लास्टिक के पाउच में कुल 50 पीस शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 25 लीटर थी. शराब तस्कर संजय चौधरी उर्फ लंबू चौधरी भागने में सफल रहे. जब्त शराब को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी. अनुसंधान के क्रम में पीटीसी सत्यदेव प्रसाद ने वांछित शराब तस्कर संजय चौधरी उर्फ लंबू चौधरी को गुप्त सूचना के आलोक में गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को स्वास्थ्य जांच के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है