8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दवा विक्रेता संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने व्यास

सचिव संतोष, कोषाध्यक्ष आनंद और संरक्षक बने मुरारी

सचिव संतोष, कोषाध्यक्ष आनंद और संरक्षक बने मुरारी लोगों ने फूल माला, अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंटकर दी बधाई प्रतिनिधि, रजौली. मुख्यालय स्थित बजरंगबली चौक पर भाजपा कार्यालय के प्रांगण में बीती रात्रि रविवार को रजौली इकाई के दवा विक्रेता संघ का चुनाव संपन्न हुआ. इस दौरान दवा विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष राजन कुमार, जिला सचिव योगेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार चौरसिया, संयुक्त सचिव मनोज कुमार, उपाध्यक्ष सेवानंद सिंह व संगठन सचिव परवेज अख्तर मौजूद रहे. चुनाव के दौरान रजौली दवा विक्रेताओं ने नामित पदाधिकारियों का कोई विरोध नहीं किया. रजौली इकाई के लिए अध्यक्ष समेत सभी पद निर्विरोध चुने गये. निर्वाचन प्रक्रिया के बाद रजौली दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष व्यास प्रसाद, सचिव संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार पिंटू, संयुक्त सचिव सुरेश कुमार व विनोद कुमार और संरक्षक के रूप में मुरारी सिंह निर्वाचित हुए. जिले से आये दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने रजौली के सभी सदस्यों को एकजुट होकर काम करने की बात कही. दवा विक्रेता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व्यास प्रसाद ने खुशी जाहिर करते हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि वे संघ के सभी सदस्यों के सुख-दुख के प्रति सदैव तत्पर रहेंगे. संगठन ने इसके पूर्व इन्हें सचिव का पद दिया था, जिसका निर्वहन इन्होंने सफलतापूर्वक किया था. सचिव काल में ही इन्होंने रजौली प्रखंड दवा विक्रेता संघ के लिए दो डिसमिल जमीन नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार से दान में ली थी, जिसकी चर्चा चुनाव के दौरान सभी लोगों ने की. साथ ही कहा कि पूरे सूबे के प्रखंडों में रजौली ऐसा पहला प्रखंड है, जिसकी अपनी जमीन पर दवा विक्रेता संघ भवन होगा. साथ ही बताया कि संगठन की ओर से सौंपे गये कर्तव्यों का वे बेहतर रूप से निर्वहन करेंगे. संघ के बेहतर रूप से संचालन के लिए उन्होंने सभी सदस्यों का सहयोग भी मांगा है. लोगों ने फूल माला, अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंटकर दी बधाई रजौली इकाई के अन्य सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को भी सदस्यों ने फूल माला, अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित कर बधाई दी. इस दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि जल्द ही संघ के नामित जमीन पर भवन निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. मौके पर केशर प्रसाद, शंभू लाल, सियाशरण कुमार, संदीप कुमार, राजीव कुमार, सनोज कुमार, रहीम अंसारी, मो. अख्तर परवेज अंसारी, सुरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रभाकर प्रसाद, मिथिलेश कुमार, कमलेश कुमार व हरेराम कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel