ePaper

हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने किया जाम

23 Jan, 2026 10:38 pm
विज्ञापन
हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने किया जाम

NAWADA NEWS.कौआकोल थाना क्षेत्र के हाइस्कूल कौआकोल से कपसिया जाने वाली रोड पर नाटी नदी पुल के पास गुरुवार की देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

विज्ञापन

कौआकोल में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला, भाई घायल

हत्या के विरोध में घंडों सड़क जाम से यातायात हुआ प्रभावित

कौआकोल.

कौआकोल थाना क्षेत्र के हाइस्कूल कौआकोल से कपसिया जाने वाली रोड पर नाटी नदी पुल के पास गुरुवार की देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को शव सड़क पर रखकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कौआकोल-रोह और कौआकोल-पकरीबरावां दोनों मुख्य मार्ग जाम कर यातायात बाधित कर दिया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई. बता दें कि गुरुवार की देर शाम आपसी विवाद के दौरान जोगाचक गांव निवासी बिनोद यादव के 22 वर्षीय पुत्र अजित कुमार को बदमाशों ने गोली मार दी थी, जबकि उसके छोटे भाई रोहित कुमार को भी मार-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों और स्वजनों ने दोनों को कौआकोल पीएचसी में ले गये, जहां चिकित्सकों ने अजित को मृत घोषित कर दिया. जबकि बुरी तरह घायल रोहित को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना की सूचना पर कौआकोल थानाध्यक्ष, पकरीबरावां अंचल पुलिस इंस्पेक्टर और एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर के साथ एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा कर शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी और अन्य मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया. सीओ मनीष कुमार, थाना के पुलिस अधिकारी, जिला पार्षद अजित यादव और समाजसेवी विकास सम्राट ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.

मृतक परिवार को मिला आर्थिक मदद

सीओ मनीष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिवार को 20 हजार रुपये नकद राशि प्रदान की गयी. वहीं पुलिस के द्वारा हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान कर लेने और गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद सड़क जाम हटा लिया गया.हालांकि गिरफ्तारी के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी. वहीं एसपी अभिनव धीमान ने गुरुवार रात ही कौआकोल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. पुलिस के अनुसार, घटना के बाद सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी गयी है. मृतक के भाई रोहित कुमार की निशानदेही और फर्दब्यान के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.

युवक की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज

कौआकोल थाना क्षेत्र के नाटी नदी पुल के पास हुई गोलीकांड के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. कौआकोल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अजित कुमार के भाई व प्रत्यक्षदर्शी रोहित कुमार के फर्दब्यान पर कौआकोल थाना कांड संख्या-48/26 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. मामले में सात लोगों सहित अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Vikash Kumar

लेखक के बारे में

By Vikash Kumar

Vikash Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें