बाइपास चौक पर हुई घटना
एक युवक को दोस्त उठाकर ले गयेप्राथमिक इलाज के बाद एक मरीज रेफर
प्रतिनिधि, रजौली.
थाना क्षेत्र के बाइपास चौक पर मंगलवार को सिरदला की तरफ से आ रहे बाइक सवार रजौली ताकिया मुहल्लाे निवासी डब्लू अंसारी के बेटे आशु अंसारी को बाइपास चौक पर नवादा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गये. इस दुर्घटना में एक बाइक सवार सिरदला निवासी एक अज्ञात युवक को दोस्तों ने जल्दबाजी में पुलिस के डर से उठा कर आनन-फानन में फरार हो गये. साथ ही आशू अंसारी को ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया. अस्पताल परिसर में ताकिया मुहल्ले के ग्रामीणों ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक के रहते जीएनएम मरीज का उपचार करते हैं. जब घायल मरीज को नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया, तो वहां चिकित्सकों ने बताया कि अगर मरीज का प्राथमिक उपचार बेहतर ढंग से अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया होता, तो इस मरीज को सदर अस्पताल आने की कोई जरूरत नहीं होती. इससे यह प्रतीत होता है कि अनुमंडलीय अस्पताल में एक भी चिकित्सक नहीं है, सिर्फ कंपाउंडर, ड्रेसर व जीएनएम के भरोसे अनुमंडलीय अस्पताल चल रहा है. खासकर, रात्रि में किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर अनुमंडलीय अस्पताल में कोई भी देखनहार नहीं है, जिससे रात्रि में दुर्घटना होने पर बगैर रिस्क लिए चिकित्सक मरीजों को रेफर कर देते हैं, जिससे मरीज के परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और घायल मरीजों की स्थिति और अधिक नाजुक हो जाया करती है.क्या कहते हैं प्रभारी डीएस
इस बाबत प्रभारी डीएस डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक के निर्देश पर जीएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से इलाज किया जाता है. मरीज के इलाज के क्रम में बरती गयी अनियमितता की जांच के बाद उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है