19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी की उपलब्धता की समस्याओं का जल्द करें निबटारा : डीएम

जिले में खराब पड़े चापकलों की मरम्मत कराने का निर्देश

नवादा सदर. समाहरणालय परिसर में मंगलवार को अपादा से जुड़े पेयजल, विद्युत व अग्नि समस्या को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने की. डीएम ने पेयजल की समस्याओं के बारे में सभी बीडीओ से बारी-बारी जानकारी ली. इसमें सबसे ज्यादा पेयजल की समस्या मेसकौर बीडीओ ने बताया. बीडीओ मेसकौर ने बताया कि पंचायत बारत, सहबाजपुर, विसिआईत व मेसकौर में पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है. कुछ जगहों पर नल-जल के पाइप फटा हुए हैं. कुछ स्थानों पर चापाकल खराब हैं. पेयजल संकट से निबटने के लिए कुछ स्थानों पर नये चापाकल की आवश्यकता है. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निर्देश दिया कि सर्वे कराकर चापाकल की मरम्मत व पेजजल आर्पूति की व्यवस्था कराएं. नल-जल के लिए भी समस्या का सामाधान अवश्य करा लेंगे.

जिस स्थान पर अधिक आवश्यकता है, वहां टैंकर से पानी उपलब्ध कराएं:

डीएम ने कहा कि जिस स्थान पर पानी की अधिक आवश्यकता है, वहां पर टैंकर से पानी उपलब्ध करायेंगे. बीडीओ रजौली ने कहा कि डेलमा, पिछली, सवैयाटांड आदि में नल-जल को लेकर समस्या है. कुछ स्थानों पर चापाकल की मरम्मत व नये चापाकलों की आवश्यकता है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को पानी की समस्या वाले स्थानों पर अविलंब काम शुरू करने को कहा. उन्होंने सभी बीडीओ से पीएचइडी के कंट्रोल रूम का नंबर रखने को कहा. साथ ही जहां पर चापाकल खराब है, उसकी सूची बनाकर कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी को तुरंत दें, ताकि जल्द पेयजल की समस्या का समाधान किया जा सके.

प्राथमिकता के आधार पर चापाकल मरम्मत का कराएं कामप्राथमिकता के आधार पर चापाकलों की मरम्मत व उपलब्धता का काम किया जाएं. पानी संकट को देखते हुए डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि टीम बनाकर जल्द से जल्द कार्याें का निष्पादन करेंगे. उन्होंने भूजल स्तर का रिपोर्ट भी मांगा. कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने कहा कि 20 हजार 700 खराब पड़े चापाकलों में से 1055 चापाकलों की मरम्मत करा दी गयी है. बांकी चापाकलों की मरम्मत की जा रही हैं.

एक सप्ताह के अंदर सभी चापाकलों की करा लें मरम्मत:

डीएम ने पानी की गंभीर समस्या को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद नवादा, कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा नगर पंचायत हिसुआ व वारिसलीगंज को निर्देश दिया कि एक सप्ताह तक सारे चापाकलों को ठीक करा लेंगे. सभी प्रखंडों में टैंकर की व्यवस्था को सुलभ करायेंगे. जहां पर ज्यादा पानी की आवश्यकता है. वहां पर दो टैंकर भेजना सुनिश्चित करेंगे. टैंकर के रिफिलिंग की व्यवस्था सभी बीडीओ अपने स्तर से करेंगे.

बिजली की आर्पूति हो ठीकविद्युत की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने विस्तृत रूप से जानकारी ली. उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत से ट्रांसफाॅर्मर और इलेक्ट्रिक तार से आग लगने की वजह को पूछा. कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि शिकायत के आधार पर विद्युत से संबंधी समस्या को निष्पादन किया जा रहा है. डीएम ने निर्वाध विद्युत आपूर्ति के बारे में कार्यपालक अभियंता विद्युत को कई आवश्यक निर्देश दिये.

स्वास्थ्य सेवा करें दुरूस्त:

डीएम ने सिविल सर्जन से सभी प्रखंडों में लू वार्ड, एंबुलेंस की व्यवस्था व डॉक्टर आदि की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी में एंबुलेंस, डॉक्टर की उपलब्धता, लू वार्ड की व्यवस्था, कूलर, पंखा, एसी, दवाईयां आदि की व्यवस्था रोस्टर के अनुसार अवश्य करा लेंगे. क्यूंकि अभी लू की शिकायत ज्यादा आ रही है. स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए सभी जरूरी उपाय करने को कहा गया.

फायर ब्रिग्रेड रहे सजग:

डीएम ने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिये कि हमेशा दमकल के टंकी में पानी भरकर तैयार रखेंगे. ताकि, आगलगी की सूचना पाते ही आग पर काबू पाया जा सके. आगलगी से समस्या के समीक्षा में पाया कि 89 स्थानों पर अगलगी हुई हैं. इसमें पराली, गेहूं की फसल, बोझा, खेत-खलिहान, घर आदि शामिल हैं. उन्होंने सभी बीडीओ को कहा कि अपने स्तर से टीम बनाकर स्पॉट पर जाकर अगलगी के शिकायतों का निष्पादन करेंगे. सही लाभुक का कागजात देखकर ही नुकसान हुए का मुआवजा देंगें. जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ, सीओ को आग से बचाव के लिए ””क्या करें, क्या ना करें’ आदि से संबंधित न्यूज, फ्लैक्स, किसान सलाहकार, जीविका दीदी, आदि के माध्यम से जन-जन तक प्रचार-प्रसार कराने को कहा.

बैठक में अपर समाहर्त्ता चंद्रशेखर आजाद, सिविल सर्जन डॉ रामकुमार प्रसाद, डीसीएलआर रजौली, एसडीओ नवादा सदर अखिलेश कुमार, वरीय उपसमाहर्त्ता के साथ-साथ सभी बीडीओ, सीओ व अन्य पदाधिकारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें