पीड़िता ने थाने पहुंच कर लगायी गुहार प्रतिनिध, नवादा कार्यालय. जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कोरीओना निवासी एक महिला निशा सिन्हा ने अपने ही पति मनीष सिन्हा के खिलाफ नगर थाना में सनसनीखेज शिकायत दर्ज करायी है. निशा का आरोप है कि उनका पति शराब के नशे में आये दिन गाली-गलौज और मारपीट करता है, यहां तक कि उनकी जान लेने की कोशिश भी कर चुका है. पीड़िता ने बताया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मुहल्ले में किराये पर रहती है, लेकिन वहां भी पति की हैवानियत पीछा नहीं छोड़ती. बुधवार की सुबह मनीष शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और बिना किसी कारण के मारपीट शुरू कर दी. बात इतनी बढ़ गयी कि उसने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. पीड़िता ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और जान बचाकर थाने पहुंची. उन्होंने पुलिस से प्राण रक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि अब हिम्मत जवाब दे चुकी है. रोज का यह डर और यातना सहना मुश्किल हो गया है. यह घटना न केवल एक महिला की व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि समाज के उस काले सच को उजागर करती है. शराब की लत और घरेलू हिंसा मिलकर घर को नर्क में बदल देती है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देख जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

