खनन विभाग ने की कार्रवाई
नवादा कार्यालय.
नवादा जिला खनन निरीक्षक संतोष प्रकाश झा के नेतृत्व में बुधवार को चौथी बड़ी कार्रवाई देखने को मिली, जहां अवैध गिट्टी का परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया है. खनन विभाग व रजौली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में प्राणचक मोड़ के समीप एनएच-20 पर अवैध गिट्टी का परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. वहीं अकबरपुर पुलिस के सहयोग से पटना-रांची मार्ग एनएच- 20 पर केंदुआ गांव के समीप भी अवैध गिट्टी का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. दोनों ही कार्रवाई के दौरान छापेमारी टीम को देख ट्रैक्टर चालक फरार हो गये. ट्रैक्टरों के चालकों और मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.क्या कहते हैं अधिकारी
खनन निरीक्षक नवादा संतोष प्रकाश झा ने बताया कि रजौली थाना क्षेत्र से दो ट्रैक्टरों और अकबरपुर थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. संबंधित थानों में फरार ट्रैक्टर चालकों और मालिकों के विरुद्ध खनन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है