प्रतिनिधि, कौआकोल
थाना क्षेत्र अंतर्गत छबैल पंचायत के खैरा गांव अवस्थित चबूतरा के पास पीपल पेड़ में फांसी लगाकर एक युवक ने शुक्रवार की दोपहर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार घरेलू कलह से तंग आकर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी स्वर्गीय बैजू मांझी के पुत्र विनोद मांझी ने पीपल पेड़ से गमछा में गला फंसाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद गांव में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कौआकोल थाना को दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष उमाशंकर कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. थानाध्यक्ष के अनुसार मृतक की पत्नी पूजा देवी ने पति के आत्महत्या कर लेने की बात कही है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. बताया जाता है कि मृतक का घर लालपुर है, पर वह विगत दो वर्षों से अधिक समय से अपने ससुराल खैरा में रह रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

