अकबरपुर.
त्याग और समर्पण का पर्व बकरीद मनायी गयी. अकबरपुर मेन रोड स्थित ईदगाह में सुबह नमाज अदा करने के लिए नमाजी पहुचे. अधिक भीड़ होने के कारण ईदगाह भर जाने से लोगों ने सड़कों पर भी नमाज अदा की. इसी तरह प्रखंड के पचरूखी, राजहत, मदैनी, माखर, पिठोरी, फरहा, नेमदारगंज सहित अन्य विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की गयी. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अमन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी. साथ ही एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी. इसके बाद कुर्बानी की रस्म अदा की गयी. अकबरपुर जामा मस्जिद के इमाम मुबारक हुसैन ने कहा कि हमारे अंदर भी एक जानवर छिपा है, जो हमें गलत रास्ते पर ले जाता है. क्रोध, लोभ, ईर्ष्या आदि सभी बुराइयों की खान यही है. बकरीद पर हमें अपने भीतर छिपे जानवर की भी कुर्बानी देनी चाहिए. उन्होने कहा कि नेकी की राह पर चलने वाले बंदे ही अल्लाह को पंसद होते हैं. बलिया बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया नरेश मालाकार ने भी लोगों को बकरीद की बधाई दी व उन्होने लोगों से शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ बकरीद त्योहार मनाने की अपील की. इस मौके पर अतिसंवेदनशील अकबरपुर प्रख्ंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. बकरीद त्यौहार को शांतिपूर्ण व भाईचारा के रूप् में संपन्न करवाने को लेकर कई चिह्नित संवेदनशील स्थलों पर विशेष दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. विधि-व्यवस्था बेहतर बनाने के उद्देशय से अकबरपुर पुलिस के जवानों पुख्ता इंतजाम किया गया. मौके पर थानाध्यक्ष संजीत राम के अलावा कई पदाधिकारी त्योहार में घूम-घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है