10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिसुआ में आन-बान- शान से फहराया तिरंगा

NAWADA NEWS.शुक्रवार को हिसुआ में उल्लास के माहौल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं में तिरंगा आन-बान- शान से फहराया.

प्रतिनिधि, हिसुआ

शुक्रवार को हिसुआ में उल्लास के माहौल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं में तिरंगा आन-बान- शान से फहराया. पुलिस अनुमंडल कार्यालय परिसर में सदर एसडीपीओ राहुल सिंह ने, प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख श्रवण पासवान ने, नगर परिषद् कार्यालय में मुख्य पार्षद पूजा कुमारी, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में प्रभारी प्राचार्या मीरा कुमारी, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में सर्किल इंस्पेक्टर रंजन चौधरी, थाना में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पीएचसी में प्रभारी डॉ शैलेंद्र कुमार, टीएस कॉलेज हिसुआ में प्राचार्य डॉ पवन कुमार शर्मा, भ्रमणशील पशु चिकित्सालय में डॉ सुनील कुमार ने तिरंगा फहराया. सभी जगहों पर पुलिस के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी. वहीं इंटर विद्यालय, डीएल इंटर विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय, नालंदा पब्लिक स्कूल सहित क्षेत्र के सभी विद्यालयों में तिरंगा फहरा. प्रखंड कार्यालय परिसर में इंटर विद्यालय के एनसीसी के कैडेटों ने प्रस्तुति दी और प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में छात्राओं ने भारत माता के साथ देश के महापुरुषों की झांकी और तिरंगा गीत आदि की प्रस्तुति दी. मौके पर बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, सीओ सुमन सौरभ, ईओ अतीश रंजन, उपमुख्य पार्षद टिंकू चौधरी, उपप्रमुख पुकार सिंह, शंभु शर्मा, मनोज कुमार, विनोद चंद्रवंशी, पंकज कुमार, सुधीर कुमार, समाजसेवी मधुसूदन चौधरी, पूर्व पार्षद व भाजपा प्रवक्ता पवन गुप्ता, पूर्व पार्षद जितेंद्र कुमार, पूर्व प्रमुख रंजन कुमार शाही, पैक्स अध्यक्ष अखिलेश मंगल, पूर्व पार्षद अशोक चौधरी, पूर्व उपाध्यक्ष रामकरण पासवान, हीरा लाल, अरविंद चंद्रवंशी, रामचंद्र प्रसाद सहित संस्थान के अधिकारी, कर्मी व नगर के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel