नवादा कार्यालय.
जिला मुख्यालय के अति व्यस्त रोड कोर्ट से नवादा सदर प्रखंड कार्यालय के रास्ते में राह चलते एक महिला के गले से बदमाशों ने चेन खींच लिया. इसके बाद पीड़ित महिला चीखते चिल्लाते रह गयी और बदमाश बाइक से फरार हो गया. पीड़ित महिला झारखंड के जमशेदपुर शहर की रहने वाली बतायी गयी है, जो नवादा नगर थाना क्षेत्र स्थित गोनावां शिवनगर मुहल्ले में अपने बहन के यहां आयी हुई थी. विजय बाजार से खरीदारी कर बहन के साथ वापस शिवनगर लौटने के दौरान जैसे ही सदर प्रखंड कार्यालय के सामने पहुंची की मेन रोड पर ही बाइक सवार दो बदमाशों ने पीड़िता के गले में रहे सोने की चेन खींच कर मौके से भाग गया. घटना के बाद पीड़ित महिला निशा कुमारी नगर थाना पहुंच आपबीती बताते हुए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. वहीं, नगर थाने की पुलिस पीड़िता से प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है