27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभारी सीओ, कर्मचारी और शिकायतकर्ता से की पूछताछ

निगरानी की टीम जांच के लिए पहुंची सिरदला अंचल कार्यालय

निगरानी की टीम जांच के लिए पहुंची सिरदला अंचल कार्यालय

अंचल कार्यालय से गिरफ्तार राजस्व कर्मी के आवास पर पहुंची टीम

अफसर, कर्मियों व अन्य लोगों का बयान किया कलमबद्ध

सिरदला अंचल कार्यालय में घूस लेते रंगेहाथों धराये थे राजस्व कर्मी

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

जिले के सिरदला अंचल में 28 अप्रैल को पटना निगरानी थाना की टीम ने घूस लेते रंगेहाथों राजस्व कर्मी रविशंकर कुमार का गिरफ्तार किया था. इस मामले में बुधवार को दो सदस्यीय टीम सिरदला अंचल पहुंची और अंचलाधिकारी सहित अन्य कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की. साथ ही इस मामले के शिकायतकर्ता भट्टबिगहा निवासी मो आमिर हमजा और बतौर गवाह मो मुश्ताक और मो सोहराब समेत अन्य लोगों के बयान को कलमबद्ध किया.

प्राप्त जानकारी अनुसार, पटना निगरानी थाना से दो सदस्यीय टीम बुधवार की दोपहर पहले सिरदला अंचल कार्यालय पहुंची. वहां कार्यालय में मौजूद प्रभारी अंचल अधिकारी अभिनव राज और अन्य राजस्व कर्मचारियों से मामले से संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त की. उनके बयानों को अपनी डायरी में दर्ज किया. वहां से करीब एक घंटे के बाद निगरानी की टीम रिश्वतखोरी में गिरफ्तार राजस्व कर्मी रविशंकर कुमार के सिरदला बाजार स्थित निजी आवास पर पहुंची. वहां के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद निगरानी की टीम कांड के वादी रहे मो आमिर हमजा से पूछताछ करने के लिए उपरडीह मौजा के भट्टबिगहा गांव पहुंची. वहां टीम ने शिकायतकर्ता के अलावा कांड में उल्लेखित गवाहों समेत आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटायी. वहां करीब आधा घंटे तक छानबीन और पूछताछ करने के बाद देर शाम निगरानी की टीम वापस पटना लौट गयी. बता दें कि 28 अप्रैल को सिरदला अंचल स्थित अभिलेख भवन में पटना निगरानी थाना के 27 सदस्यीय धावा दल ने छापेमारी कर 20 हजार रुपये घूस लेते उपरडीह मौजा के रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी रविशंकर कुमार को रंगेहाथों दबोच लिया था.

एक लाख 70 हजार रुपये कैश बरामद

पटना निगरानी थाना के डीएसपी अमरेंद्र कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में 28 अप्रैल को सिरदला प्रखंड के अंचल कार्यालय परिसर स्थित अभिलेख भवन में 20 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा कर्मचारी रविशंकर शर्मा के कार्यालय से 52 हजार 05 सौ रुपये तथा आवास पर एक बैग से 97 हजार 05 सौ रुपये कैश बरामद हुआ था. इस एक लाख 70 हजार रुपये की बरामदगी ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी. यह देख और सुन कर लोग सकते में पड़ गये थे.सिरदला को नहीं मिला नया सीओबता दें कि 28 अप्रैल को निगरानी थाने की छापेमारी के दौरान सिरदला अंचल का प्रभार प्रशिक्षु अंचल अधिकारी अमरनाथ कुमार के जिम्मे था. इनसे पहले और बाद में सिरदला अंचल का प्रभार मेसकौर अंचलाधिकारी अभिनव राज के जिम्मे था. गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध राजेंद्र सिंह बस स्टैंड मामले में निलंबित किये गये गोपालगंज अंचल अधिकारी गुलाम सरवर के सिरदला से गोपालगंज स्थानांतरण होने बाद से सिरदला अंचल का कार्य प्रभार के जिम्मे किया जा रहा है. राज्यस्तर पर जून माह में ट्रांसफर-पोस्टिंग होने की परंपरा पर लोग कयास लगाया गया है कि संभवतः जून में सिरदला अंचल को नया अंचलाधिकारी मिल जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel