10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक पर छात्राओं ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

NAWADA NEWS.जिले के अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेव गांव स्थित एक मध्य विद्यालय से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा के पवित्र मंदिर को शर्मसार कर दिया. यहां अध्यनरत दो छात्राओं ने विद्यालय के ही शिक्षक कुणाल कुमार पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिले के अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेव गांव स्थित एक मध्य विद्यालय से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा के पवित्र मंदिर को शर्मसार कर दिया. यहां अध्यनरत दो छात्राओं ने विद्यालय के ही शिक्षक कुणाल कुमार पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. छात्राओं का कहना है कि आरोपित शिक्षक कक्षा के दौरान मनमानी करता था और जब मौका मिलता तो अशोभनीय हरकतें करता था. इतना ही नहीं, शिक्षक ने छात्राओं को सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक संदेश भेजना शुरू कर दिया. छात्राओं ने साहस जुटाकर पहले एक महिला शिक्षिका से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. इसके बाद पीड़िताओं ने प्रधानाध्यापक को पूरी आपबीती सुनायी. मगर हैरानी की बात यह रही कि प्रधानाध्यापक ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया और शिकायत को दरकिनार कर दिया. जब शिक्षक की हरकतें असहनीय हो गईं, तो छात्राओं ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जैसे ही यह मामला ग्रामीणों तक पहुंचा, विद्यालय परिसर में आक्रोशित भीड़ जुट गयी. लोगों ने आरोपित शिक्षक को कठोर दंड देने की मांग की. सूचना मिलते ही नेमदारगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक कुणाल कुमार को ग्रामीणों की भीड़ से सुरक्षित निकालते हुए हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. वहीं इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा जैसे पवित्र पेशे को कलंकित करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए. पुलिस हिरासत में होने की वजह से आरोपित शिक्षक का बयान नहीं मिल पाया. वहीं इस बारे में नेमदारगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि एक विद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ की सूचना पर आरोपित शिक्षक को हिरासत में लिया गया है. समाचार संकलन तक परिजनों ने किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel