फोटो -थाना परिसर से जेल जाते गिरफ्तार वारंटी. प्रतिनिधि, रजौली थाना क्षेत्र के रामदासी एवं करिगांव से पुलिस बलों ने तीन वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में फरार चल रहे तीन वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटियों में रामदासी गांव निवासी स्व. भोला प्रसाद यादव के पुत्र रामप्रसाद यादव और रामप्रसाद यादव की पत्नी मुन्नी देवी एवं करिगांव निवासी दाहो पासवान के पुत्र राजकुमार पासवान शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों वारंटियों को रविवार को अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

