नवादा कार्यालय. जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित मेन रोड बाजार स्थित एक मकान मालिक रानी देवी ने अपने मकान में रह रहे एक दुकानदार के खिलाफ किराया मांगने पर गाली-गलौज, मारपीट और छिनतई आदि के आरोप लगाते हुए शिकायत की है. पीड़ित महिला ने आवेदन में बताया गया है कि चार वर्ष पूर्व अपनी एक दुकान 23 हजार मासिक किराये पर गोंदापुर निवासी भूषण कुमार को दिया था. शुरुआत में तो दुकानदार समय-समय पर किराया भुगतान ठीक ठाक रहा. बाद में तंगी का हवाला देकर करीब आठ माह का किराया नहीं दिया. किराया मांगने पर कभी दो हजार, तो कभी एक हजार देकर धमकी देता है की तुम्हारी दुकान अब मेरी हो गयी है. साथ ही असामाजिक तत्व के लोगों को बुलाकर पीड़िता के पुत्र को धमकाना शुरू कर दिया. एक माह पूर्व भी किराया देने की बात कह घर पर बुलाया और मारपीट करने लगा. फिर पुरानी कचहरी रोड स्थित मंदिर के समीप स्टेट बैंक गली में दुकानदार भूषण कुमार के पुत्र मुकेश, चंदन, रितेश और कुंदन दुकान के स्टाप अंकित कुमार और अन्य के साथ रास्ता रोककर मारपीट करते हुए गले से सोने की चेन छीन ली. पीड़िता के आवेदन के आलोक में नगर थाने की पुलिस ने कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है