15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद फ्लैट का ताला तोड़ हजारों का सामान उड़ाया

न्यू एरिया में अधिवक्ता के मकान में वारदात

न्यू एरिया में अधिवक्ता के मकान में वारदात

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू एरिया मुहल्ले में अज्ञात चोरों ने अधिवक्ता अवनीश कुमार के मकान में किराये पर रह रहे घोस्तावा निवासी आशीष कुमार के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर हजारों रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया. यह वारदात तब सामने आयी, जब पीड़ित आशीष कुमार एक सप्ताह की छुट्टी बिताकर अपने फ्लैट पर लौटे. जैसे ही उन्होंने दरवाजा देखा, ताले के टूटे होने से उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. अंदर प्रवेश करते ही नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गये. चोर गैस सिलेंडर, दो बोरा चावल और आटा, मिक्सी मशीन तथा दो बैग लेकर फरार हो चुके थे. चौंकाने वाली बात यह रही कि इतनी मात्रा में सामान ले जाने के बावजूद न तो मकान में रह रहे अन्य लोगों को कोई आहट हुई और न ही आसपास के मुहल्ले वासियों ने किसी संदिग्ध गतिविधि को देखा. पीड़ित ने तुरंत नगर थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसके आलोक में पुलिस ने कांड दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जांच में पुलिस आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश में जुटी है. वहीं, स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि न्यू एरिया जैसे घनी आबादी वाले मुहल्ले में इस तरह की वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. यह चोरी न केवल पीड़ित के लिए बड़ा सदमा है, बल्कि इलाके में रह रहे अन्य लोगों के लिए भी सतर्कता का अलार्म बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel