13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजौली में भक्तिमय माहौल के साथ निकली कलश शोभायात्रा

NAWADA NEWS.प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर हजारों श्रद्धालुओं ने धूमधाम से कलश शोभायात्रा निकाली. इस दौरान जय माता दी और जय मां दुर्गा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.

कुंआरी कन्याओं और हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़ाया उत्सव का उत्साह

प्रतिनिधि, रजौली

प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर हजारों श्रद्धालुओं ने धूमधाम से कलश शोभायात्रा निकाली. इस दौरान जय माता दी और जय मां दुर्गा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. पुरानी बस स्टैंड की मां काली पूजा समिति, नीचे बाजार के राज शिव मंदिर के समीप स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति व संगत की समितियों ने मुख्यालय क्षेत्र में अलग-अलग कलश स्थापना के साथ शोभायात्रा का आयोजन किया. विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद ढोल-नगाड़ों की थाप पर यात्रा शुरू हुई. श्रद्धालु बाजार क्षेत्र घूमते हुए नदी में जल भरकर अपने-अपने पूजा स्थल पहुंचे. कुंआरी कन्याओं ने अपने सिर पर कलश रखकर यात्रा में भाग लिया. पुजारी घनश्याम पाण्डेय ने बताया कि पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गयी. गुड़हल और गुलाब के फूल, धूप-दीप, रोली-चंदन, सिंदूर, नारियल, फल और मिठाई अर्पित करने के बाद विधि-विधान से पूजन संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के 9 दिनों में 9 अलग-अलग देवियों की पूजा अलग-अलग कामनाओं के लिए की जाती है. कलश शोभायात्रा के दौरान पुरानी बस स्टैंड से अरुण साव, कारू पंडित, सुशील कुमार सुमन, जितेन्द्र लाल, रवि चौधरी, रौशन सिंह, सुमित कुमार, रंजन वर्मा, चंदन कुमार, मंटू सिंह, जितेन्द्र साहनी, श्रवण चौधरी, मोहन चौधरी, गौरी चौधरी, मंटू चौधरी, बब्लू पंडित, गुलशन वर्मा, अमन कुमार, रौशन चौधरी, राहुल कुमार, सोनू कुमार, नंदन कुमार और नीचे बाजार राज शिव मंदिर से समिति के अध्यक्ष लल्लन कन्धवे , सुमित सिंह, उज्ज्वल, आर्यन, रौशन, उज्ज्वल, गौरव, सूरज, सोनू, राजा के अलावा संगत के समीप से पूजा समितियों में लड्डू लाल, संजय वर्णवाल, पप्पू वर्णवाल,मिठू वर्णवाल समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel