प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय कलम-दवात के देवता भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा का विसर्जन यम द्वितीया के अवसर पर शहर के विभिन्न पवित्र तालाबों, नदियों में किया गया. शहर के पार नवादा मथुरा कुटीर के पास स्थापित प्रतिमा के पास कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. समाज के बुद्धीजीवी व बुर्जुगों का सम्मान कार्यक्रम किया गया. इसके बाद देर रात तक समाज के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया. जिसमें लोगों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. चित्रगुप्त पूजा के दौरान कायस्थ समाज ने पूजा-पाठ, अखंड रामायण पाठ और सामूहिक भोज का आयोजन किया . इस अवसर पर कायस्थ व अन्य समाज के सैकड़ो लोगों ने ढोल नगाड़ों से भगवान चित्रगुप्त को विदाई दी. कार्यक्रम अध्यक्ष शिव नारायण प्रसाद, सचिव नवीन कुमार सिन्हा, कोषाध्क्षय उत्तम वरियाल आदि के नेतृत्व में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

