23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुनियाद केंद्र में नेत्र जांच के लिए पहुंचे 72 ग्रामीण

शिविर में आये मोतियाबिंद के 18 मरीजों को किया गया रेफर

रजौली.

प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में शुक्रवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान नेत्र सहायक सुमन सौरभ, प्रबंधक प्रेम शंकर प्रसाद, फिजियोथैरेपिस्ट गौरव कुमार व कार्यपालक सहायक शशि कुमार भी मौजूद रहे. बुनियाद केंद्र के प्रबंधक ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के 50 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र वाले 72 लोगों की आंखों की जांच की गयी. 12 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है. प्रबंधक ने बताया कि सदर अस्पताल नवादा में आयुष्मान कार्ड के जरिये सालोंभर मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया जाता है. साथ ही बताया कि नेत्र जांच के बाद सभी जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चश्मा भी दिया गया है. प्रबंधक ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को बुनियाद केंद्र में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है. अपील की गयी कि अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को शुक्रवार को आधार कार्ड व दो फोटो के साथ बुनियाद केंद्र जरूर भेजें. साथ ही बताया कि शनिवार को धमनी पंचायत के पलाकी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व बहादुरपुर पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में भी चश्मे का वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel