प्रतिनिधि, रजौली
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा विभाग महत्वपूर्ण पहल कर शिक्षण सामग्री दे रहा है. बीसीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बीआरसी भवन में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को चार्ट पेपर, एक सेट कॉपी, कलर बॉक्स और बैग दिये जा रहे हैं. प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार वितरण का कार्य बीआरसी के कर्मचारी रवींद्र कुमार और मनीष कुमार कर रहे हैं. दूसरे दिन बीआरसी में अमावां पूर्वी व अमावां पश्चिमी, रजौली पूर्वी, रजौली पश्चिमी और फरकाबुजुर्ग पंचायतों के सभी प्राइमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को दिया जा रहा है. इसके अलावा कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है. उन्हें एक सेट में छह कॉपियां दी जा जायेंगी, जिसमें दो हिंदी, दो अंग्रेजी और दो गणित की कॉपियां शामिल हैं. प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पहले प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को शिक्षण सामग्री दी जा रही है. इसके तुरंत बाद क्लास छह से 12वीं तक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शिक्षण सामग्री दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल बच्चों को जरूरी शिक्षण सामग्री मिल रही है, बल्कि यह उन्हें नियमित रूप से स्कूल आने और पढ़ाई में रुचि लेने के लिए भी प्रेरित करेगा. यह कदम शिक्षा के स्तर को सुधारने और बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

