नवादा नगर.
शहर में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. बाजारों और सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे आवागमन प्रभावित हो गया .बारिश का असर किसानों पर भी देखने को मिल रहा है. जिले के कई इलाकों में धान की खेती करने वाले किसानों के खेतों में पानी भर जाने से फसल गलने लगी है. किसानों की मानें तो यदि यही स्थिति रही, तो इस साल भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. खेतों में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से समस्या और भी गंभीर हो गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

