प्रतिनिधि,नारदीगंज.
थाना क्षेत्र के परमा गांव में बजरंगी चौहान का 25 वर्षीय पुत्र शंकर चौहान का शव शाम में गांव पहुंचा. शव को गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. स्वजन व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मृतक की पत्नी बच्चे, पीड़ित परिवार का रो- रोकर बुरा हाल था. इधर, सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और सांत्वना देने में लगे रहे. ग्रामीणों ने कहा शंकर चौहान ट्रक चालक के साथ मालिक भी था. वह दिल्ली में ट्रक चला रहा था. उसकी सड़क हादसे में बीते नौ सितंबर को मौत हो गयी. घटना की सूचना पर लोग वहां पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को लेकर गांव आये. उसके बाद गांव स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था. उन्हें तीन संतान में एक पुत्र और दो पुत्री है. सभी अभी छोटे हैं. वह ट्रक चलाकर घर परिवार का भरण पोषण करता था. अभय कुमार, सुरेश शर्मा, डबलू सिंह समेत अन्य लोग शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए आपदा प्रबंधन कोष से क्षतिपूर्ति की मांग विभागीय अधिकारियों से की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

