32.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आइआइटी मुंबई के साथ एकेडमिक पार्टनर के रूप में काम करेगा नवादा विधि महाविद्यालय

नवादा न्यूज : जिले के विद्यार्थियों को ऑनलाइन से बेसिक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और आइटी स्किल कोर्स की मिलेगी ट्रेनिंग

Audio Book

ऑडियो सुनें

अब कानून के साथ तकनीकी शिक्षा ग्रहण करेंगे विद्यार्थी जिले के विद्यार्थियों को ऑनलाइन से बेसिक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और आइटी स्किल कोर्स की मिलेगी ट्रेनिंग फोटो कैप्शन – नवादा लॉ कॉलेज का फाइल फोटो प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई के एकेडमिक पार्टनर के रूप में नवादा विधि महाविद्यालय को चुना गया है. आइआइटी मुंबई से जारी पत्र के अनुसार एसोसिएशन ऑफ नॉलेज पार्टनर स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोग्राम के अंतर्गत ऑफिशियल तरीके से एकेडमिक पार्टनरशिप के लिए करार किया गया है. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से आइटी लिटरेसी को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है. नवादा विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. आइआइटी जैसे संस्थान से जुड़ने वाला नवादा विधि महाविद्यालय बिहार में एक बेहतर स्थान रखने वाला संस्थान बना है. प्राचार्य डॉ डीएन मिश्रा ने बताया कि एकेडमिक पार्टनरशिप का पत्र आइआइटी मुंबई के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकांक्षा सैनी ने भेजा है. यह कॉलेज परिवार के लिए खुशी का विषय है कि अब हमारे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कानून की जानकारी के साथ-साथ बेसिक कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर और आइटी स्किल कोर्स की ट्रेनिंग मिलेगी. विद्यार्थियों को काफी कम लागत में एक साल तक यह प्रशिक्षण प्राप्त होगा. सत्र 2025-26 के तहत 11 फरवरी 2026 तक इस सत्र की अवधि रहेगी. नयी तकनीकी शिक्षा से मिलेगा लाभ आइआइटी मुंबई जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ एकेडमिक पार्टनरशिप होने पर कॉलेज को कई नयी तकनीकी शिक्षा से भी जुड़ने का लाभ मिलेगा. आइसीटी बेस्ड टीचिंग एंड लर्निंग माइथोलॉजी से विद्यार्थियों और कॉलेज प्रबंधन को भी इसका लाभ मिलने वाला है. कॉलेज को मिली इस बड़ी उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा को कॉलेज परिवार में शामिल शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के अलावे विद्यार्थियों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel