प्रतिनिधि, हिसुआ. तिलैया-राजगीर रेलखंड पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है. घटना रेलखंड के हिसुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत भेलु बिगहा गोमती के पास हुई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद एसआइ परदेशी कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. शव मिलने के काफी देर तक पहचान नहीं हुई. बाद में लाश की शिनाख्त हुई. मृतक की पहचान नारदीगंज थानाक्षेत्र के कहुआरा ग्राम निवासी सुबोध दास के 45 वर्षीय बेटा अर्जुन दास के रूप में हुई. इस घटना के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

