नवादा न्यूज : भीषण गर्मी को लेकर विद्यालयों में दोपहर बाद की कक्षाएं स्थगित
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर डीएम ने स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के समय में परिवर्तन किया है. बच्चों के स्वास्थ्य व जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को ध्यान में रखते हुए डीएम रवि प्रकाश ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के अंतर्गत आदेश जारी कर सुबह 11ः30 बजे के बाद स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है. विद्यालय प्रबंधन को यह निर्देशित दिया गया है कि वे उक्त आदेश के अनुरूप अपनी शैक्षणिक समय-सारणी में आवश्यक संशोधन करें, ताकि बच्चों को दोपहर की भीषण गर्मी से सुरक्षा मिल सके. यह आदेश फिलहाल 20 मई तक के लिए जारी किया गया है.भीषण
गर्मी से बचाव हेतु सामान्य
सुझाव
1. दोपहर 11:00 बजे के बाद घर से बाहर निकलने से यथासंभव बचें.2. घर से बाहर निकलते समय छाता, टोपी या सूती कपड़े का उपयोग करें.3. अधिक-से-अधिक पानी, छाछ, नींबू पानी एवं तरल पदार्थों का सेवन करें.4. बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को ठंडे वातावरण में रखें.5. धूप में खड़े वाहनों या बंद कमरों में बच्चों को नहीं छोड़ें.6. गर्मी के समय हल्का, सूती व ढीला कपड़ा पहनें.7. लू लगने के लक्षण जैसे-चक्कर आना, अत्यधिक पसीना या बुखार दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है