9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक यशपाल का विद्यालय में जोरदार स्वागत

NAWADA NEWS.प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री गणेश बीके साहू इंटर विद्यालय के शिक्षक यशपाल गौतम को शिक्षक दिवस पर पटना में आयोजित राजकीय शिक्षक समारोह में शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित किये जाने के बाद विद्यालय लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया.

प्रतिनिधि, वारिसलीगंज

प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री गणेश बीके साहू इंटर विद्यालय के शिक्षक यशपाल गौतम को शिक्षक दिवस पर पटना में आयोजित राजकीय शिक्षक समारोह में शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित किये जाने के बाद विद्यालय लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. विद्यालय पहुंचते ही स्काउट एंड गाइड के छात्रों ने बैंड बाजा बजाकर उनका अभिनंदन किया. छात्राओं ने फूल बरसाकर अपने शिक्षक का स्वागत किया. समारोह में माध्यमिक शिक्षक संघ के परशुराम सिंह, विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. गोविन्द तिवारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक श्वेता सिन्हा समेत शिक्षकों ने बुके और माला पहनाकर उनका सत्कार किया.अतिथियों ने कहा कि शिक्षा और समाज के लिए समर्पित यशपाल गौतम को राजकीय सम्मान मिलना विद्यालय के लिये गौरव की बात है. वक्ताओं ने उन्हें सिर्फ एक शिक्षक नहीं बल्कि मार्गदर्शक, सामाजिक कार्यकर्ता और दूरदर्शी व्यक्तित्व बताया. यशपाल गौतम वर्ष 2007 से इस विद्यालय में वाणिज्य शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. विशेष बात यह है कि वे इसी विद्यालय के पूर्व छात्र (1992-1997) भी रहे हैं. उनकी पहचान छात्रों के समग्र विकास, वित्तीय साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण और बाल श्रम उन्मूलन जैसे मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाने वाले शिक्षक के रूप में है. वित्तीय साक्षरता के क्षेत्र में उन्होंने विद्यालय को नयी ऊंचाई दी है. सेबी और आरबीआइ द्वारा आयोजित नेशनल फाइनेंशियल लिटरेसी एसेसमेंट टेस्ट में विद्यालय को लगातार दो वर्षों (2014 और 2015) तक पूरे देश में 9वां और पूर्वी जोन में पहला स्थान दिलाकर मिसाल कायम की. इस अवसर पर डॉ. शंभू शरण, शिक्षिका सीमा कुमारी, राकेश रौशन, अनामिका जोशी, विक्रम आनंद, रौशन कुमार, सुनील कुमार, प्रधान लिपिक सुधीर कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel