21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की होगी सख्त निगरानी

2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सदर एसडीओ ने की बैठक

2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सदर एसडीओ ने की बैठक प्रतिनिधि, नवादा नगर. सदर प्रखंड सभागार में मंगलवार को सदर एसडीओ अमित अनुराग की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एसडीओ ने कहा कि प्रशासन का सर्वोपरि लक्ष्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करना है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देना अनिवार्य है. एसडीओ ने निर्देश दिया कि प्रत्येक बूथ पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं को असुविधा नहीं होनी चाहिए. मतदान केंद्रों तक पहुंचने वाले मार्गों को भी दुरुस्त करने और विशेषकर दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं के लिए आवश्यक सहूलियत उपलब्ध कराने का आदेश दिया. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को मतदाताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेने और उन्हें धमकाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. एसडीओ ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित निरीक्षण करने और संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. 2020 के चुनावी अनुभवों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशत के आधार पर भी बूथों की समीक्षा की जायेगी. बैठक में बीडीओ के अलावे विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सभी को आपसी समन्वय के साथ समय पर सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया. एसडीओ अमित अनुराग ने कहा कि प्रशासन का प्रयास रहेगा कि हर मतदाता बिना किसी भय और परेशानी के लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel