प्रतिनिधि, रजौली
रजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हरदिया पंचायत के फुलवरिया डैम के पास से शनिवार की देर शाम को 127.5 लीटर देसी महुआ शराब और एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रजौली थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत अंतर्गत न्यू सिंगर निवासी अरूण राजवंशी के पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि फुलवरिया डैम के पास शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए तत्काल एसआइ संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये स्थान पर छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब और मोटरसाइकिल के साथ शराब तस्कर को पकड़ लिया. इस संबंध में रजौली थाना में शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और गिरफ्तार तस्कर को स्वास्थ परीक्षण के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है