जिला दवा विक्रेता संघ के महिला मोर्चा से जुड़ी हैं सभी महिलाएं आगामी सात सितंबर को अमृत गार्डन गोनवां में कराया जायेगा चुनाव फोटो- नामांकन में शामिल सदस्य. प्रतिनिधि, नवादा नगर जिला दवा विक्रेता संघ के चुनाव को लेकर महिला मोर्चा ने सोमवार को तदर्थ समिति के मार्गदर्शन में सक्रिय भागीदारी दर्ज करायी. इस दौरान महिला मोर्चा की ओर से कुल छह प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. अध्यक्ष पद-रूपलता देवी, सचिव पद-अंजू देवी, कोषाध्यक्ष पद-पुष्पा कुमारी, उपाध्यक्ष पद-मीना देवी, संयुक्त सचिव पद-सुष्मिता कुमारी और संगठन सचिव के लिए कुमारी प्रिया ने पर्चा दाखिल किया. सभी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के बाद शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में चुनाव कराने का आग्रह भी किया. महिला मोर्चा की इस पहल को संघ के इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. स्थानीय दवा विक्रेताओं और संघ के सदस्यों ने महिला प्रत्याशियों की भागीदारी का स्वागत करते हुए कहा कि इससे संगठन में नई ऊर्जा और पारदर्शिता आयेगी. तदर्थ समिति ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दवा विक्रेता संघ का चुनाव आगामी सात सितंबर 2025 को अमृत गार्डन गोनवां में संपन्न होगा. समिति ने विश्वास दिलाया कि चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जायेगा. इस चुनाव को लेकर संघ के सदस्यों और उम्मीदवारों में उत्साह का माहौल है. महिला मोर्चा की भागीदारी से चुनाव और भी रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक होने की संभावना जताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

