लोगों ने दी बधाई
प्रतिनिधि, रजौली.
थाना क्षेत्र के अमावां गांव की श्वेता कुमारी ने 9वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में सिल्वर मेडल जीतकर न केवल अपने गांव, बल्कि पूरे बिहार का नाम देश भर में रोशन किया है. ओडिशा के कटक में 30 मई से दो जून तक इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में श्वेता ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. अमावां गांव के उच्च विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत प्रभात की पुत्री श्वेता ने बालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह पदक अपने नाम किया है. श्वेता के पिता प्रभात ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को कक्षा एक से ही खेल के लिए प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया था. इसी प्रोत्साहन और श्वेता की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि उसने पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपनी एक अलग पहचान बनायी है. श्वेता के दादा एक किसान रहे हैं और उनके परिवार में यह खेल के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है. श्वेता की यह जीत अमावां गांव और पूरे नवादा जिले के लिए गर्व का विषय है. श्वेता की इस शानदार सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उच्च विद्यालय के शिक्षक शशिभूषण कुमार, सुमित कुमार, अखिलेश कुमार और राजनारायण टंडन ने श्वेता को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं. इसके अतिरिक्त समाज के गणमान्य व्यक्ति सुबोध कुमार सिंह, टुनटुन सिंह, नवल सिंह, महेंद्र सिंह और भाजपा नेता रुद्र प्रताप सिंह, गुड्डू राय, अनिल मेहता सहित अनेक लोगों ने श्वेता को बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है