कौआकोल.
प्रखंड कार्यालय कौआकोल के समक्ष सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर विद्यालय के सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाईकर्मियों ने बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा. जिस पर बीडीओ ने सारी समस्याओं को लिखित रूप में देने की बात कही है, ताकि उन लोगों की समस्याओं को वरीय पदाधिकारी के समक्ष पहुंचाया जा सके. सफाईकर्मियों का आरोप है कि उनलोगों का मानदेय संस्था के माध्यम से मिलता है. जिससे संस्था से संबंधित लोग उनलोगों का आर्थिक शोषण करते हैं. कर्मियों ने सरकार से सीधा बैंक खाते में मानदेय देने की मांग की है. मौके पर सुरेश प्रसाद, राजकुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

