ज्ञान भारती किड्स स्कूल में सावन महोत्सव का आयोजन
प्रतिनिधि, नवादा नगर
ज्ञान भारती किड्स स्कूल में छह व सात अगस्त को सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर को हरे-भरे पौधों, रंगीन झूमरों, फूलों और पारंपरिक सजावट से सजाया गया, जिससे पूरा माहौल हरियाली और उत्सव की खुशबू से महक उठा. कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा दो के शुभ मयूरेश और कक्षा एक की दिव्यांशी भारती ने सावन से जुड़ी कविताओं की प्रस्तुति से की. प्रधानाचार्या ऐना झा ने बच्चों को सावन माह, पर्यावरण संरक्षण और लोक परंपराओं की महत्ता से अवगत कराया. इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं. नर्सरी की छात्राओं नायसा सिंह, अरिष्फा महफूज़ और कृष्टि ने चूड़ी भी जिद पर आई है पर मोहक नृत्य से सबका मन जीत लिया. कक्षा दो की अनोखी भदानी, चंचल कुमारी और कोमल कुमारी ने नमो नमो शंकरा पर शानदार प्रस्तुति दी. कक्षा एक के छात्र ने जय जय शिव शंकर पर नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. यूकेजी की छात्राएं जुनेरा यूसुफ़, कुनिका सिंह, ओमिका, मायरा और एलिजा महफूज़ की प्रस्तुति भी खूब सराही गई.पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ और सावन आया, खुशियां लाया जैसे नारों से बच्चों ने संदेश दिया. अंत में विद्यालय संचालक उदय शंकर व राकेश रंजन ने बच्चों को प्रकृति से जुड़ाव और वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया.इस सुंदर आयोजन को शिक्षिकाओं की मेहनत ने सफल बनाया. सावन की फुहारों संग यह उत्सव सभी के मन को छू गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

