पुरुष नसबंदी में चौथे स्थान पर प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से चलाये गये अभियान मिशन परिवार विकास के अंतर्गत आयोजित किये गये परिवार नियोजन पखवारे में जिला स्वास्थ्य समिति ने सराहनीय उपलब्धि हासिल की है. राज्य सरकार की ओर से आठ से 20 सितंबर 2025 तक चलाये गये अभियान में जिले में महिला बंध्याकरण में 88% लक्ष्य प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान तथा पुरुष नसबंदी में 31% लक्ष्य प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया है. इस उपलब्धि में विशेष योगदान देने वाले प्रखंडों में वारिसलीगंज, सिरदला, पकरीबरावां, काशीचक, मेसकौर व कौआकोल का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार ने सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सहयोगी संस्थाओं पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, पीएसआइ इंडिया आदि के सहयोग को भी सराहनीय बताया. इस उपलब्धि पर सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार चौधरी ने जिले के सभी प्रखंडों एवं कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को हार्दिक बधाई दी तथा अपील की कि सभी साथी इसी प्रकार परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना उत्कृष्ट योगदान देते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

