9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: नवादा में हाइवा ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, टायर चेक कर रहे खलासी की मौत

नवादा में एक हाइवा ने ट्रक ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे खलासी की मौत हो गयी. ट्रक ट्रेलर सड़क किनारे खड़ा था और पीछे से आ रही हाइवा ने टक्कर मार दी. गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. वहीं हरियाणा निवासी मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

नवादा में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर ट्रक को अनियंत्रित हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रेलर ट्रक के चक्के को चेक कर रहा एक खलासी इस हादसे की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. ट्रक ड्राइवर इस दौरान गाड़ी से कूदकर भागा और अपनी जान बचाने में सफल रहा. नगर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर एनएच 24 पर ये घटना घटी है.

ट्रक में हाइवा ने मारी टक्कर

बुधवार को नवादा नगर थाना क्षेत्र के हड्डी गोदाम के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. एक ट्रक ट्रेलर नेशनल हाइवे सड़क के किनारे खड़ा था. अचानक एक अनियंत्रित हाइवा तेज रफ्तार में पीछे से आई और खड़ी ट्रक में उसने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्भाग्यवश ट्रक का खलासी टायर को चेक कर रहा था. इस दौरान जब हाइवा ने पीछे से टक्कर मारी तो खलासी इसकी चपेट में आ गया.

Also Read: बिहार: गैस सिलेंडर से लदी ट्रक ने महिला को कुचला, आक्रोशित लोगों ने झाझा जमुई एनएच पर काटा बवाल
ट्रक टेलर के खलासी की मौत

हाइवा की चपेट में आकर ट्रक टेलर के खलासी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरियाणा निवासी राहुल कुमार के रूप में की गयी. ट्रेलर लेकर चालक पटना से बरही जा रहा था. चाय पीने के लिए सड़क किनारे ट्रेलर को उसने खड़ा कर दिया था. इसी दौरान खलासी टायरों को चेक करने लगा. तभी पीछे से आई एक अनियंत्रित हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. हाइवा का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए.

हरियाणा निवासी खलासी के शव का किया पोस्टमार्टम

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की छानबीन में जुट गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel