प्रतिनिधि, हिसुआ
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व महाअभियान की शुरुआत शनिवार को हिसुआ में हो गयी. गठित टीम घर-घर पहुंचकर जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र देने के अभियान में जुट गये. सीओ डॉ. सुमन सौरभ के नेतृत्व में कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी के रहते अभियान टीम में प्रतिनियुक्त कर्मी और अमीन आदि ने घर-घर जाने का काम शुरू कर दिया. बता दें कि राजस्व महाअभियान 20 सितंबर तक चलेगा. भू-स्वामियों को आवेदन की प्रति को साक्ष्य के साथ भरकर तय तिथि को लगाये जाने वाले हल्के के राजस्व विशेष शिविर में जमा करना है. सीओ डॉ. सुमन सौरभ ने बताया कि जमीन के अभिलेखों की अशुद्धियों को दूर करने में तेजी लाने व इसे अपडेट करने के उद्देश्य से महाअभियान का आयोजन किया गया है. यह नगर के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पूरे अंचल में चलेगा. गठित टीम लोगों के घर-घर जाएगी और जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र देगी. उसे भरकर शिविर में जमा करना है. जांच-पड़ताल के बाद संबंधित जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी जायेगी. लोग जानकारी घर पर बैठे पोर्टल खोलकर देख सकते हैं. सीओ ने लोगों को इस अभियान में अभिलेखों को सही कराने के लिए सभी संबंधित कागजात और दस्तावेज आदि देकर आवेदन प्रपत्र जमा करने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

