10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैयत निःसंकोच होकर अपने आवेदन शिविरों में जमा करे : सीओ

NAWADA NEWS.मेसकौर प्रखंड की सहवाजपुर सराय पंचायत में राजस्व महाअभियान के तहत रविवार को शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपने राजस्व संबंधी समस्याओं के लिए आवेदन किया.

प्रतिनिधि, मेसकौर

मेसकौर प्रखंड की सहवाजपुर सराय पंचायत में राजस्व महाअभियान के तहत रविवार को शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपने राजस्व संबंधी समस्याओं के लिए आवेदन किया. शिविर में दाखिल-खारिज, जमाबंदी सुधार, बटवारा, नामांतरण,जमाबंदी आनलाइन करने जैसे मामलों के लिए 337 आवेदन लिया गया. महा अभियान को लेकर रविवार को सहवाजपुर सराय पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सीओ अभिनव राज ने कहा कि राजस्व महा अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी मौजा के जमीन संबंधित दस्तावेजों की त्रुटियां को दूर कर सही जानकारी उपलब्ध कराना है. ताकि जमीन का डिजिटल जमाबंदी रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हो सके. सीओ ने कहा कि यह महा अभियान सरकार द्वारा सभी पंचायतों में तिथिवार आयोजित की जा रही है. शिविर में पहुंचकर जमीन संबंधित त्रुटियों का सुधार नि: शुल्क किया जाता है. अगर कोई भी राजस्व कर्मचारी या हल्का कर्मचारी रुपये की मांग करता है, तो इसकी शिकायत डीएम से करें. शिकायत सही पाये जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर राजस्व कर्मचारी सम्पूर्णनानंद, सर्वें अमीन नवीन कुमार, रमन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel