22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी सत्ता अधिकार यात्रा में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं-शाहनवाज हुसैन

हिसुआ में शहनवाज हुसैन ने की प्रेसवार्ता, वोटर अधिकार यात्रा को फेल बताया

हिसुआ में शहनवाज हुसैन ने की प्रेसवार्ता, वोटर अधिकार यात्रा को फेल बताया प्रतिनिधि, हिसुआ. भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं की सत्ता अधिकार की यात्रा चल रही है. राहुल गांधी बिहार में आकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. जिस तरह की भाषा में वे बोल रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके नेता जंगल राज की झांकी दिखा रहे हैं. वे मंगलवार को महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के हिसुआ से गुजरने के बाद हिसुआ पूर्व भाजपा विधायक अनिल सिंह के आवास पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रेसवार्ता की. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह जंगल राज में कानून अपने हाथ में लेते थे, आज हिसुआ में भी वही हरकत कांग्रेस ने नेताओं ने की है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तस्वीर, बैनर और पोस्टर को फाड़ने का काम किया है. उस पर अपना बैनर लगाने का काम किया. पूर्व विधायक अनिल सिंह की चेतावनी के बावजूद कांग्रेसियों ने हरकत की है. राहुल गांधी एक तरफ चुनाव आयोग से उम्मीद करते हैं कि वे स्वच्छता से काम करे, लेकिन वे यात्रा में अपनी मर्यादा तोड़ रहे हैं. यहां यात्रा में उन्हें कांग्रेसियों ने याद नहीं दिलाया कि उन्होंने बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की जन्म भूमि पर माल्यार्पण नहीं किया. बिहार की जनता ने कर्पूरी ठाकुर को जननायक का खिताब दिया, लेकिन कांग्रेसी राहुल गांधी को जननायक बता रहे हैं. यह यात्रा पूरी तरह फ्लाॅप हुई है. इस यात्रा में इनके कार्यकर्ता के अलावा कोई दिखा नहीं है. टिकट के लिए आपस में धींगामुश्ती करने वाले नेता ही दिखे हैं. राहुल गांधी काफी हताश और निराश हैं. आज वे चुनाव आयोग को टारगेट कर रहे हैं, पर जब तिलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल, वर्नाड, रायबरेली में जीत जाते हैं, तब तो चुनाव आयोग अच्छा हो जाता है. इस बार उन्हें हिसुआ में भी जीरो मिलेगा. इस बार कांग्रेस का बिहार में खाता भी नहीं खुलने वाला है. कांग्रेस व राजद के प्रदेश के लोग नाराज कांग्रेस और राजद के प्रदेश के लोग नाराज हैं. उन्होंने गया जी में 22 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने की बात कही. इसके बाद उन्होंने प्रदेश में भाजपा और नीतीश सरकार की देन और उपलब्धियों को गिनाया. मेट्रो ट्रेन, एक्सप्रेस वे, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, एयरपोर्ट, नमो भारत, बंदे भारत, अमृत भारत जैसी ट्रेनों की सौगात, आइआइएम, ट्रिपल आइटी की स्थापना, एम्स का निर्माण और पीएमसीएच को दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल के रूप में विकसित करने, पुनौराधाम मंदिर, 50 लाख युवाओं को नौकरी व रोजगार देने, 125 यूनिट बिजली फ्री करने और सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1100 करने आदि गिनायी. उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव में नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने की बातें कहीं. मौके पर पूर्व भाजपा विधायक अनिल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जिला प्रभारी राजेश सिंह, प्रदेश समिति सदस्य गोपाल शरण सिंह, पूर्व जिला पार्षद बीरेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख रंजन शाही, लक्ष्मीकांत बिगन सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel